दोस्तो स्वागत है आप सब का Tech World में। आज में आपको बताऊंगा Raptorkit Free Keyword Research Tool And Free SERP Checker Tool के बारे में। इसके बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
Keyword Research Tool क्या होता है और इसको कैसे Use करते है।
Keyword Research Tool एक ऐसा सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन होता है जो हमारे blogs, website के लिए best keywords ढूंढने म इनें मदद करता है और गूगल में Top ranking दिलाने में भी मदद करता है जिससे हमारी वेबसाइट पर traffic बढ़ता है।
Keyword Research Tool को कैसे Use करे। (How to Use Keyword Research Tool)
दोस्तो keyword research tool को Use करना बहुत ही आसान है। वैसे तो सभी tool एक जैसे होते हैं। लेकिन अगर आप Best Keyword Research Tool खोज रहे है तो में आपको Raptorkit Free Keyword Research Tool recommended करूगा। इसको Use करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:
▪️सबसे पहले आपको एक Keyword डालना होगा जिसकी आप जानकारी पाना चाहते हो।
▪️फिर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Select a country यहां से आप एक particular keyword की जानकारी किसी भी एक specific country में ले सकेंगे। By default तो यह global पर ही सेलेक्ट रहता है और पूरे globe का ओसत परिणाम दिखाता है।
▪️Keyword डालने के बाद और country चुनने के बाद search button पर क्लिक करे। इसके बाद tool आपको उस keyword का data दिखा देगा।
▪️अब आपको उस keyword के कुछ महीनो के total searches एक–एक महीने के दिखेंगे। यहां पर आपको उस keyword की SEO difficulty भी SERP's में देखने को मिलेगी। आपको यहां पर Average CPC (Cost per click) भी देखने को मिल जाएगी की जो Advertisers है वो उस keyword पर कितना खर्च करते है।
उस keyword के बिलकुल ठीक नीचे आपको उस keyword से जुड़े और बहुत keyword ideas मिल जायेगे जिसके लिए लोग ढूंढते है।
आपको सभी Keyword ideas के लेफ्ट में "Get Button" दिखेगा अगर आप इनके बारे में भी जानकारी पाना चाहते हो तो आपको get button पर क्लिक करना होगा। इसके ठीक बगल में आपको Check SERP's का ऑप्शन भी दिख जाता है जिससे आप किसी भी Keyword का SERP's check कर सकते हो।
Free Keyword Research Tool -: Click Here
Keyword Research क्या होता है in hindi
Keyword research एक वह तरीका होता है जिससे हम अपने Youtube channel, blog, website, के लिए ये पता लगा सके की लोग search engines में क्या सर्च कर रहे है। जैसे -: Google, Youtube, Bing, etc.
Keyword research क्यों जरूरी होता है यह जानने के लिए नीचे पढ़े
▪️दोस्तो यह हमारी वेबसाइट के लिए सही Keyword खोजने में मदद करता है और हमारी वेबसाइट को Google search में पहले पेज पर rank करवाने में मदद करता है। इसकी मदद से हमारी वेबसाइट का traffic बढ़ता है।
▪️Keyword Research हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के SEO में भी मदद करता है जैसे -: On-Page Seo, content marketing, etc.
SERP (Search Engine Result Page) क्या होता है विस्तार से जाने।
दोस्तो जब हम search engine जैसे -: Bing, Google, Yahoo, etc में कुछ भी search करते है उस समय हमारे सामने बहुत सी search terms आ जाती जो लोग ज्यादा से ज्यादा search कर रहे होते है उसी को हम SERP (Search Engine Result Page) कहते है।
SERP's Check करने से हमे क्या फायदे होते है
▪️यह हमे profitable keywords डूंडने में मदद करता है।
▪️इससे हमे यह भी पता चलता है की यूजर्स क्या सर्च कर रहे है।
किसी भी Keyword के लिए SERP कैसे चेक कर सकते है?
दोस्तो में आपको बता दू की किसी भी keyword का SERPs चेक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका खुद Google search ही है।
परन्तु दोस्तो जैसा की में ऊपर आर्टिकल में बता चुका हूं कि SERPs सभी देश, राज्य का अलग अलग होता है।
तो किसी भी Keyword के लिए SERP कैसे चेक कर सकते है इस समस्या का समाधान करने के लिए में आपके लिए लेकर आया हूं Free Google SERP Checker Tool दोस्तो यह बिलकुल 100% सही रिजल्ट दिखाता है।
Raptorkit Free SERP checker tool को कैसे इस्तमाल किया जाए?
दोस्तो Raptorkit SERP Checker Tool दूसरे टूल्स जो इंटरनेट पर मौजूद है बिलकुल उनकी तरह है।
▪️सबसे पहले आपको वो keyword डालना होगा जिसका आप SERPs देखना चाहते हो।
▪️फिर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Select a country यहां से आप SERPs चेक कर सकते हो किसी भी particular keyword का किसी specific country से।
▪️फिर आपको "Check SERP" वाले बटन पर क्लिक करना होगा यह tool आपको Google से जानकारी लेकर आपके सामने दिखा देगा।
Free SERP Checker Tool -: Click Here
Conclusion
दोस्तो इस आर्टिकल में मेने आपको Free Keyword Research Tool और Free SERPs Checker Tool के बारे में बताया आशा करता हूं की आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप इस आर्टिकल से related कुछ भी पूछना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। धन्यवाद।।
Tags:
blogging
Kaafi accha article likha hai apne thanks 💙💙
ReplyDeleteWelcome Bro
ReplyDelete