Rar apk की मदद से मोबाइल में zip file को कैसे extract करे जाने हिन्दी मे
दोस्तो में तनुज इस वेबसाइट का owner आपका स्वागत करता हु टेक वर्ल्ड में। आज हम बात करेंगे की Rar apk की मदद से मोबाइल में zip file को कैसे extract करे अगर आप इसके बारे में विस्तार में जानकारी पाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।मोबाइल में हमे zip file को extract करते वक्त बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। इसलिए में आपको Rar apk की मदद से zip file को unzip करना सिखाऊगा वो भी मोबाइल से।
यह आपको blogging में भी मदद करेगा क्योंकि जब हम अपनी वेबसाइट के लिए टेम्पलेट डाउनलोड करते हैं तो वो Zip file में होती है। तो चलिए में आपको step by step समझा देता हूं।
What is Zip file?
Zip file की कोई full form तो नही है पर में आपको जानकारी देना चाहता हु की यह एक archive file होती है जिसमे कुछ folder or file छिपे होते हैं। इन folders or files को हम Rar apk की मदद से extract करके अपने मोबाइल में देख सकते है। Zip file में हम किसी भी प्रकार की file को रख सकते है।
Read Also-:
Zip file unzip कैसे करे मोबाइल से
▪️सबसे पहले आपको Rar apk को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है जिसका डाउनलोड लिंक मेने इस आर्टिकल में नीचे दिया है।
▪️फिर जिस folder में आपकी Zip file है उसको ओपन कर लेना है। जैसे मेने अपना डाउनलोड folder ओपन किया हुआ है।
▪️फिर आपको जिस फाइल को extract करना चाहते हो उस पर कुछ seconds के लिए क्लिक करके रखना है जब तक आपके सामने ये ऑप्शन नहीं दिखते है जो नीचे फोटो में है।
▪️इसके बाद आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। वो file उसी folder में extract हो जायेगी जैसे मेरी डाउनलोड वाले फोल्डर में extract हुई है।
▪️ जो फाइल मेने unzip की है वो कुछ इस प्रकार दिख रही है जैसे फोटो में दिखा गया है।
Rar apk को कैसे download करे मोबाइल के लिए
Rar apk को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
👉 दोस्तो सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल का प्लेस्टोर ओपन करना होगा।
👉 ओपन करने के बाद आपको सर्च करना होगा Rar for android फिर आपके सामने ये ऐप show होगा अब आपको install now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
👉 जैसे ही आप install now के ऑप्शन पर क्लिक करोगे यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोडिंग होने लगेगा।
Click Here To Download -: Rar Apk
Conclusion
तो दोस्तो मेने इस आर्टिकल में आपको zip file ko kaise unzip kre mobile se ये बताया अगर आपको इस आर्टिकल से related किसी भी प्रकार की Queries है तो आप comment Box में पूछ सकते हो। आपका दोस्त तनुज।
TechCRUSH
ReplyDelete