दोस्तो में आशा करता हु की सब लोग एकदम मजे में होगे। आज का हमारा आर्टिकल होने वाला है की हम अपनी post का plagiarism कैसे चेक करे। दोस्तो यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़िए ताकि आप भी अपनी पोस्ट को 100% unique बना सके।
आपको तो पता ही होगा की अपनी वेबसाइट पर adsense approval लेने के लिए हमारी पोस्ट का Unique होना बहुत जरूरी है नही तो हमे approval लेने में बहुत कठिनाईया का सामना करना पड़ता है।
अगर हमारी पोस्ट 100% unique है तो हमे बहुत ही जल्दी अपनी वेबसाइट पर adsense का approval मिल जाता है। तो आज में एक tool की मदद से आपको किसी भी पोस्ट या आर्टिकल में plagiarism check करना बताऊंगा।
Plagiarism क्या है। (What is plagiarism)
जब हम किसी वेबसाइट से या ओर कही से किसी चीज को copy करते है और अपनी वेबसाइट में डाल देते है वह plagiarism कहलाता है।
Copy का मतलब है जैसे हमने किसी वेबसाइट से image download करें अपने वेबसाइट में डाल दिया हो, किसी का लिखा हुआ content अपनी वेबसाइट पर डाल दिया हो।
Plagiarism एक अपराध भी माना जाता है अगर कोई भी किसी का वेबसाइट का content copy करता है और वह वेबसाइट Dmca से प्रोटेक्टेड है तो जिसने content कॉपी किया है उसकी वेबसाइट गूगल की तरफ से बंद भी हो सकती है।
Plagiarism के नुकसान क्या है।
➡️ पहला नुकसान है की हमारी वेबसाइट Google Adsense से approve नही होगी।
➡️ दूसरा हमारी वेबसाइट पर Dmca का नोटिस आ सकता है। और वेबसाइट बंद हो सकती है।
➡️ Users हमारी वेबसाइट पर आना बंद कर देगे।
Blog Post का Plagiarism कैसे check करे?
दोस्तो वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे tools उपलब्ध है पर में आपको बताता हु की आप duplicate checker tool को इस्तमाल करे क्योंकि इसको इस्तमाल करना बहुत आसान है।
Learn also-:
▪️ Nikk Ui blogger template ko download or customize kaise kre
▪️ Rar apk की मदद से मोबाइल में zip file को कैसे extract करे जाने हिन्दी मे
Duplicate Checker Tool को कैसे इस्तमाल करे?
👉 सबसे पहले आपको Duplicate Checker Tool पर क्लिक करना है आप वेबसाइट पर चले जाएंगे।
👉 फिर आप अपनी जिस भी Post का plagiarism check करना चाहते हो उस Post के 1000 words को कॉपी करके यहां paste कर देना है जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।
👉 फिर आपको I'm not a robot वाले box पर टिक लगाकर Check Plagiarism पर क्लिक कर देना है।
👉 ये करने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार करना है और रिजल्ट आ जायेगा की जो आपने पोस्ट लिखी है वो कितनी प्रतिशत यूनिक है और कितने उसमे plagiarism है।
Note-: दोस्तो अगर आपकी पोस्ट 90% यूनिक है तो आपको कुछ भी improve करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपको एडसेंस अप्रूवल भी बहुत जल्दी से मिल जायेगा।
Conclusion
में आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप comment box में पूछ सकते हो। धन्यवाद।।