Oops! AppLock apk review in Hindi

Oops! AppLock apk review in Hindi

हेलो दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हम Oops! Applock के बारे मे बात करेंगे। दोस्तो इस एप्लीकेशन के बारे मे अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पुरा पढ़िए मैने इस आर्टिकल में Oops! AppLock के बारे में डिटेल में समझाया हुआ है।


Oops! AppLock Apk को डाउनलोड कैसे करे । How to download Oops! AppLock apk


Step 1. दोस्तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Playstore एप्लीकेशन को ओपन करे।


Step 2. इसके बाद दोस्तो Playstore में सर्च करे Oops! AppLock।


Step 3. दोस्तो अब आपके सामने install now का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे जैसे नीचे दिए गय फोटो में दिखाया गया है। दोस्तो मैंने ये ऐप पहले ही install कर रखा है इसलिए मेरे मोबाइल में Open Now का ऑप्शन आया हुआ है।

Oops! AppLock Review in Hindi


Step 4. Install now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद apk डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा और अपने आप इंस्टॉल भी हो जायेगा।


Oops AppLock एप्लीकेशन को कैसे यूज करे। How to use Oops AppLock application?

दोस्तो जब आप Oops AppLock एप्लीकेशन को ओपन करोगे तो आपके सामने आएगा की एक जरूरी चीज जो आपको नोट करनी चाहिए। इस नोट में बताया गया है की जो Oops AppLock एप्लीकेशन है आपके स्मार्टफोन मे वो K Note के नाम से इंस्टॉल होगा।

Oops! AppLock एप्लिकेशन को ओपन करने के लिए आपको K Note एप्लिकेशन ओपन करना होगा और फिर आपको Volume Key पैटर्न डालना होगा।


Volume Key पैटर्न कैसे लगाए। How to set Volume Key Pattern?

दोस्तो आप अपने मोबाइल के वॉल्यूम बटन से पैटर्न लगा सकते है। वो हमारी इच्छा है की हम क्या पैटर्न लगाए जैसे -: हमने नीचे वाली फोटो में लगाया हुआ है वाल्यूम अप बटन फिर वॉल्यूम डाउन बटन फिर वॉल्यूम डाउन बटन और फिर वॉल्यूम अप बटन। जैसे नीचे वाली फोटो में दिखाया गया है।

Volume Key पैटर्न कैसे लगाए। How to set Volume Key Pattern?


पैटर्न सैट करने के बाद next बटन पर क्लिक करे जैसे ऊपर वाली फोटो मे दिखाया गया है। फिर अपने पैटर्न को दुबारा भरे और "कन्फर्म" बटन पर क्लिक करे जैसे नीचे वाली फोटो में दिखाया गया है।

Oops Applock


ये सब करने के बाद दोस्तो आपको वर्चुअल बटन को सेटअप करना होगा जिसमे आपको "both" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और "next" बटन पर क्लिक करना होगा जैसे नीचे दी गई इमेज में दिखाया गया है।

Best AppLock for mobile


फ्रेंड्स ये सभी काम करने के बाद आपको एक सिक्योरिटी "question" लगाना होगा जिसकी मदद से आप अपना पैटर्न फॉरगेट कर सकते हो


Volume key pattern को कैसे फॉरगेट करे। How to forget volume key pattern?


दोस्तो अगर आप अपना पैटर्न फॉरगेट करना चाहते हो तो 10 sec के लिए आपको लॉक स्क्रीन पर प्रैस और होल्ड करना होगा और सिक्योरिटी question का जवाब देना होगा।


कुछ याद रखने वाली जरूरी बातें। Some important things to note


1. ओपन Oops AppLock


Oops AppLock ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको K Note App को ओपन करना होगा और volume key पैटर्न डालना होगा।


2. अगर पासवर्ड दुबारा भरना हो। Re enter password


3. दोस्तो अगर आप गलती से गलत पासवर्ड डाल देते है तो आपको स्क्रीन पर कही भी क्लिक करना होगा और सही पासवर्ड भरना होगा।


दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आपने फ़्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे वो हर दिन हमारी वेबसाईट पर विज़िट करे।

धन्यवाद।

Post a Comment

If you have any Queries then comment

Previous Post Next Post