Blogger क्या है। ब्लॉग कैसे बनाए। ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए।

Blogger क्या है। ब्लॉग कैसे बनाए। ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए।

नमस्कार दोस्तो। दोस्तो आज हमारा आर्टिकल होगा कि हम ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं। दोस्तो बहुत से ऐसे लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते और उनके सपने अधूरे रह जाते है। 

दोस्तो यही चीज देखकर में इस विषय पर आज इस आर्टिकल में विवरण करूंगा और आपको बहुत अच्छे से समझाऊंगा की आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे पैसे कमा सकते हो। 

Blogger क्या है। ब्लॉग कैसे बनाए। ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए।


दोस्तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। दोस्तो आप के लिए ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान हो जायेगा अगर आप किसी भी एक फिल्ड या एक चीज में एक्सपर्ट हो। दोस्तो आप without investment भी blogging से पैसे कमा सकते है।

चलो दोस्तो में आपको स्टेप्स में बताता हु की ब्लॉगर पर पोस्ट लिख कर पैसे कैसे कमाए।


ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए। What is Blogging and how to earn money from blogging?

दोस्तो blogger एक अमेरिकन कम्पनी है। यह गूगल के द्वारा चलाया गया एक प्लेटफार्म है जहां लोग अपने ideas, thoughts, blog लिखकर दूसरे लोगो तक शेयर करते है।

दोस्तो अगर हम अपने ब्लॉग में useful और unique content लिखते है और लोगो को हमारा c.ontent पसंद आता है। तो तब हम अपनी वेबसाइट एडसेंस के लिए एप्लाई करते हैं अगर हमे एक बार Google Adsense से approval मिल जाता है तो हमारी वेबसाइट पर ads दिखने शुरू हो जाते है जब कोई भी लोग ads पर क्लिक करता है तो हमारी इनकम वही से बननी शुरू हो जाती है।

Learn Also -:  


ब्लॉगर पर अकाउंट कैसे बनाएं। How to create account on blogger in 2022

दोस्तो में आपको step by step समझाऊंगा की आप ब्लॉगर पर अकाउंट और वेबसाइट कैसे बना सकते हो।

1. सबसे पहले आपको blogger.com वेबसाइट पर जाना होगा।

2. दोस्तो वेबसाइट पर जाने के बाद आपको create your Blog का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करिए।

Blogger create your account


3. दोस्तो अब आपके सामने एक Choose a name for your blog का popup खुलेगा यहां पर आपको Title Name देना है जिस टॉपिक पर आप वेबसाइट बनाना चाहते हो। जैस-: Heath and Fitness.

Google blogger


4. फिर Choose a URL for your blog का popup खुलेगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का address देना है। जैसे-: healthfitnessworld.blogspot.com

Blogging se paise kaise kamaye 2022 me


5. दोस्तो ऊपर वाले सभी स्टेप्स पूरे करने के बाद हमारी blogger.com पर वेबसाइट बनकर तैयार हो गई है। अब अब इसमें आर्टिकल लिख सकते है।


ब्लॉगर में theme कैसे चेंज करे। How to change theme in blogger?

दोस्तो अगर हमे ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट की theme को change करना है तो सबसे पहले हमे theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ब्लॉगर पर theme kaise change kre


इसके बाद हमे छोटे से तीर के एरो पर क्लिक करना होगा।

Blog से पैसे कैसे कमाए


दोस्तो फिर आपको edit theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।



दोस्तो फिर आप जो भी टेम्पलेट अपनी वेबसाइट में लगाना चाहते है उस टेम्पलेट का Html Code कॉपी करे और पुरानी वाली टेम्पलेट के Html Code को डिलीट करके नए वाला कोड पेस्ट करे।


गूगल एडसेंस अप्रूवल के लिए क्या requirements है। Requirements of Google Adsense for approval any website?


1. दोस्तो हमे गूगल एडसेंस से अप्रूवल लेने के लिए कम से कम 20 से 25 आर्टिकल्स लिखने होते है।

2. आपने जो आर्टिकल लिखा है वो 100% unique or useful होना चाहिए यूजर्स के लिए।

3. आपकी वेबसाइट में broken links नही होने चाहिए।

4. आपकी वेबसाइट को navigate करना बहुत ही आसान होना चाहिए जैसे ये वेबसाइट है।

5. आपकी site Google search console में add होनी चाहिए और सभी आर्टिकल्स गूगल में index होना चाहिए। आपको गूगल seach console में sitemap को भी generate करना है।

6. दोस्तो आपकी website में कुछ important pages होने चाहिए जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and conditions.

Conclusion

दोस्तो इस आर्टिकल में मेने आपको blogger के बारे में बहुत अच्छे से समझाया अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनकी भी मदद हो सके।हमारी वेबसाइट पर आने के लिए तह दिल से धन्यवाद।

Post a Comment

If you have any Queries then comment

Previous Post Next Post